वर्तमान में राज्य एवं केंद्र के विभिन्न सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिनमें से कुछ भर्तियों के लिए आवेदन की समय सीमा इसी हफ्ते समाप्त हो रही है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी चेक कर समय रहते इनके लिए अप्लाई कर लें.
CRIS Vacancy 2022
रेलवे के रेल सूचना प्रणाली केंद्र, CRIS में असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं डाटा एनालिस्ट पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है. उम्मीदवार नीचे डिटेल चेक कर पदों के लिए जल्द अप्लाई कर लें.
HPPWD Recruitment 2022
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, HP PWD द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के 2326 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती अलग-अलग जिलों के लिए निकाली गई है. जिसकी विस्तृत डिटेल नीचे दी गई है. 8वीं पास उम्मीदवार उसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
GPSSB Bharti 2022
गुजरात लोक सेवा चयन बोर्ड, GPSSB द्वारा मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujrat.gov.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2022
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून 2022 निर्धारित है. इसके माध्यम से कुल 2783 पद भरे जाएंगे.
RPSC Teacher Recruitment 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC, विभिन्न विषयों के पीजीटी टीचर पदों पर भर्ती कर रहा है. जिसके माध्यम से कुल 6000 पद भरे जाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2022 है.
