मुंबई से सटे मीरा रोड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पूरे परिवार ने एक साथ खुदखुशी करने की कोशिश की. जब खुदकुशी नहीं कर पाए तो शख्स ने अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी.
7 साल थी बच्ची की उम्र
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से सटा मीरा रोड का इलाका है. यहां एक शख्स अपनी पत्नी और 7 साल की बच्ची के साथ रहता था. पूरे परिवार ने एक साथ सुसाइड करने की कोशिश की. जब इसमें कामयाबी नहीं मिली तो शख्स ने अपनी 7 साल की बच्ची की हत्या कर दी.
वारदात के बाद आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार, इसके बाद शख्स ने पत्नी का गला घोटकर हत्या करने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पत्नी की हालत नाजूक बताई जा रही है.
युवक की हुई हत्या
वहीं, इसी इलाके की एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड ने एक 19 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के दोनों गार्ड्स का पहले उस युवक से झगड़ा हुआ. इसके बाद उनमें से एक ने चाकू निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ वार किए और उसे लहूलुहान कर दिया.
