नई दिल्ली. RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हॉस्पिटल में केयर टेकर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. कुल पदों की संख्या 55 है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इसके बाद इसी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भी भर सकते हैं.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 30 मई 2022 से 29 जून 2022 को रात 12 बजे तक जारी रहेगी. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र का आधार एक जनवरी 2023 को मानकर आवेदन स्वीकार किया जाएगा. हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है. अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. हालांकि लिखित परीक्षा होगी या नहीं यह आवेदकों की संख्या पर निर्भर करेगा.
RPSC Recruitment 2022: जरूरी योग्यता
एमबीए डिग्री या हॉस्पिटल मैनेजमेंट / हेल्थ केयर / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
हिन्दी भाषा व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है.
आवेदन फॉर्म आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं.
