जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में हत्याओं का सिलसिला (Series of murders) जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में पिछले दिनों आदतन बदमाश सन्नी सोनी का अपहरण कर हत्या करने की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि कालवाड़ इलाके में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. शनिवार देर रात को हुई इस वारदात में युवती की हत्या के करने के बाद उसका चेहरा कुचल दिया गया ताकि मृतका की पहचान नहीं हो सके. आरोपियों ने शव को कालवाड़ इलाके में रामकुटिया स्टैंड के पास सूनसान सड़क पर फेंक दिया.
पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात 12 बजे कालवाड़ इलाके में रामकुटिया स्टैंड के पास ग्रेवल सड़क पर एक युवती का लहूलुहान हालत में शव मिलने की सूचना मिली थी. हॉस्पिटल से घर लौट रहे एक राहगीर ने युवती का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर थानाप्रभारी पन्नालाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे. वहां एफएसएल टीम को बुलाया गया. युवती के गले को धारदार हथियार से रेता हुआ था. उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ वारकर उसे क्षत विक्षत कर दिया गया था. हत्या से पहले युवती के दोनों पैरों को एक तौलिए से बांध दिया गया था.
प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का है मामला
मौके पर जांच के बाद पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में युवती की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्यारा युवती का परिचित है. उसके साथ उसके काफी नजदीकियां रही होगी. ऐसे में पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास इलाकों से गुमशुदा लड़कियों की जानकारी जुटा रही है. इस रोड तक पहुंचने के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. रविवार सुबह तक युवती के शव की पहचान नहीं को सकी थी. उसके शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
आपसी रंजिश में ज्यादा हो रही है हत्यायें
उल्लेखनीय है कि जयपुर में इन दिनों एक के बाद एक हत्याओं का सिलसिला चल रहा है. हैरत की बात यह है कि ये हत्यायें लूटपाट के लिये कम और आपसी रंजिश में ज्यादा हो रही है. हालांकि पुलिस ने कई हत्याओं की वारदातों का खुलासा कर दिया है. लेकिन अब इस युवती की हत्या का खुलासा उसके लिये चुनौती बना हुआ है.
