
बलरामपुर जिले में इन दिनों जहां एक ओर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं | बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां राजनीति में एक्टिव दिख रही हैं | वहीं बलरामपुर जिले के एक शिक्षक को राजनीति करने ऐसी खुमारी चढ़ी है कि वह लगातार पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री सहित बीजेपी जैसी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट कर रहा था | इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है ।

जानकारी के अनुसार शिक्षक का नाम अश्विनी खरे है और शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला बादा में पदस्थ है | शिक्षक ने पीएम नरेंद्र मोदी और मीडिया के खिलाफ अमार्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहा था । इस मामले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने निलंबन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था । इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया ।