राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर आज 8वीं और 5वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं और जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकेंगे. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 में कक्षा 8वीं और 5वीं के लिए 25 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित कर सकता है.
ऐसे चेक करें RBSE Result 2022
- सबसे पहले छात्रों को राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें इस रिजल्ट का लिंक नजर आ जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
- अब उम्मीदवारों के सामने एक लॉगइन विंडो खुल जाएगी, जिसमें उन्हें अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
- लॉगइन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं.
- सभी उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
कब हुई थी परीक्षाएं?
आरबीएसई ने कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा 27 अप्रैल से 17 मई 2022 तक और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल 2022 से 17 मई 2022 तक आयोजित की थीं. आरबीएसई परिणाम 2022 की घोषणा के समय छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी जानकारी के लिए सत्यापित चैनलों का अनुसरण करें. रिजल्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें.
