रांची. इस वक्त आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईडी की टीम ने एक बार फिर पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर रेड मारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड की राजधानी रांची समेत बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि मनी लॉन्डरिंग मानरेगा घोटाला मामले में सबूतों की तलाश में ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान और झारखंड में छह स्थानों पर छापे मारे है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकरी दी है.
सुबह-सुबह ईडी ने शुरू की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के रांची और मुजफ्फरपुर ठिकानों पर सुबह 7 बजे से ही धावा बोला और छापेमारी शुरू कर दी. बताया जाता है कि ईडी की टीम को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीएम सुमन कुमार से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके तहत अब ईडी ने टीम अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारी है. जानकारी के अनुसार रांची के अशोक नगर के रोड नंबर 6 के मकान नंबर 425 में विशाल चौधरी के यहां ईडी का छापेमारी जारी है. वहीं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों के पटना में भी रेड की खबर है.
मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार हैं पूजा सिंघल
बता दें, मनरेगा घोटाले में बीते 6 मई को भी ईडी ने छापेमारी की थी. आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. इस दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे. जिसके बाद सीए को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया. पूजा सिंघल एवं अन्य आरोपियों से पूछताछ से रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
