दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में देल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां तीन दोस्तों ने आपस में मिलकर पहले शराब और चखना खरीदा। उसके बाद आंवला बगीचा पहुंचे इसके बाद दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर डायल 112 ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक लोहरसी रवेली गांव के पास एक आंवले का बड़ा बगीचा है। शुक्रवार दोपहर 1-2 बजे के करीब तीन दोस्त काले रंग की बाइक से यहां पिकनिक मनाने आए थे।वहां उन्होंने शराब पी। शराब पहले से वही खरीदकर लेकर आए थे।इसके बाद दो लोगों ने मिलकर तीसरे युवक को बुरी तरह मारने लगे। उनके बीच मारपीट होता देख एक राहगीर ने रवेली चौक स्थित होटल में बैठे कुछ लोगों को सूचना दी। वह लहूलुहान हालत में है। जब तक डायल 112 की टीम वहां पहुंचती तब तक दोनों दोस्त वहां से जा चुके थे। पुलिस ने तुरंत उसे गाड़ी में डाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पाटन पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज(cctv ) खंगाल रही है। ताक़िम अपराधी ला पता चल सके। फ़िलहाल सीसीटीवी एक दो युवक बाइक से जाते हुए दिख रहे है लेकिन उनके गाड़ी का नंबर पता नहीं चल सका है।
