रेलवे भर्ती घोटाले (Railway Recruitment Scam) के मामले में सीबीआई (CBI) आज (शुक्रवार को) बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई की रेड दिल्ली और पटना (Patna) में 17 जगहों पर जारी है. लालू यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के घर भी रेड की जा रही है.
लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी जारी
आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए भर्ती घोटाला किया गया था, उसी मामले में छापेमारी की जा रही है. 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है.
नौकरी के बदले जमीन लेने का है आरोप
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के खिलाफ रेलवे में नौकरी के बदले में उम्मीदवारों से जमीन लेने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए घोटाला हुआ
उन्होंने कहा कि कथित जमीन के बदले नौकरी का घोटाला उस समय का है जब लालू यादव यूपीए सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री थे.
जान लें कि सीबीआई ने आज लालू यादव और उनके परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली और बिहार मिलाकर 17 जगहों पर छापेमारी हो रही है. मीसा भारती के सरकारी आवास पर सीबीआई की टीम आज सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पहुंची थी. लालू यादव का कोई आवास दिल्ली में नहीं है. वह मीसा भारती के घर पर ही रुकते थे. मीसा भारती का घर पंडारा पार्क में है.
