राम बाग (Ram Bagh) इलाके में दिल दहला (heart wrenching) देने वाली वारदात हुई। आईपीएल मैच (ipl match) देखने के दौरान पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार (Thursday) सुबह जब मृतक का पिता नीचे उतरे और शव देख पर चीख पड़े। मकान मालिक (landlord) की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना (Vijay Singh Meena), ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी (Anand Prakash Tiwari), डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति व फोरेंसिक टीम पहुंची। जांच पड़ताल जारी है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने कहा कि घटना बहुत गंभीर है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज (report filed) की जाएगी घटना के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई हैं। जल्द मामले में खुलासा होगा।
राम बाग निवासी शिवम तिवारी (27) और पत्नी रूबी (25) बुधवार रात टीवी पर आईपीएल मैच देख रहे थे। शिवम के पिता दीप तिवारी ने बताया की वो भी वहा मौजूद थे और लगभग 11.30 बजे घर की छत पर सोने चले गए थे। सुबह लगभग साढ़े छह बजे वो नीचे उतरे तो दोनो के लहूलुहान शव देखे। शिवम का अर्धनग्न शव के बगल में ही रुबी का शव मौजूद था। दोनो के सिर विपरीत दिशा में थे। पुलिस ने घर से एक स्टील का तसला बरामद किया है जिसमे लाल रंग का पानी था। आशंका जताई जा रही है की हत्यारे ने उसमें खून से सने हाथ या फिर हथियार धोया गया है।
