गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ है. मोरबी की एक नमक फैक्ट्री में दीवार ढह गई. इस दर्दनाक हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई. अभी अन्य कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर राहत बचाव जारी है.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मोरबी जिले के हलवद में सागर सॉल्ट नाम की कंपनी में हुआ. दीवार गिरने से मलबे के भीतर करीब 30 मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आई है. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद शासन प्रशासन के आला अफसर घटना स्थळ पर पहुचें हैं.
