बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के बिलासपुर (Bilaspur) में एक छह साल के बच्चे की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है. इस मामले में बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है तो वहीं पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद यह आशंका जताई है कि संभवतः खेल खेल में फंदा कस गया होगा जिससे मौत हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. मामला कोनी थानाक्षेत्र का है.
बच्चे के माथे पर मिले चोट के निशान
गतौरी निवासी राजकुमार भारती के छह साल के बेटे मानस की लाश घर पर ही फांसी पर लटकी हुई मिली है. बच्चे के माथे पर चोंट के निशान मिले है जिसके चलते परिजन हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का संदेह जाहिर कर रहे है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है.
पड़ोस में चल रहा था शादी समारोह
जानकारी के मुताबिक राजकुमार भारती के पड़ोस में शादी समारोह चल रहा था. परिवार के सभी सदस्य शादी में गए थे. राजकुमार का बेटा मानस भी माता-पिता के साथ शादी में गया था. फिर कुछ देर बाद मानस घर चला गया. जिस समय मानस घर गया उस समय घर पर कोई नहीं था. मानस के घर पहुचने के ठीक 20 मिनट बाद उसकी 14 साल की बुआ और 9 साल का भाई घर आए तो मानस का शरीर फंदे पर लटका मिला. दोनों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी और घर के अन्य सदस्य को बुलाया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजनों में मानस के शव को फंदे से नीचे उतार दिया था. पुलिस ने बताया कि शव फंदे से उतार लिए जाने की वजह से जांच में थोड़ी कठिनाई होगी लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा कि बच्चे की हत्या की गई है या बच्चा खुद ही फांसी पर लटक गया है.
