बनारस रोड में अंबिकापुर से करीब 20 किमी दूर मंगलवार (tuesday) को सोनगरा जंगल के केंदली नाले के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। तेज टक्कर (high speed) से दोनों सड़क पर गिरे और गंभीर चोट आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस में दूसरे घायल को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले दूसरे ने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों में 26 वर्षीय योगेश राजवाड़े और 22 वर्षीय कमल कुशवाहा शामिल हैं। दोनों अलग-अलग दवा कंपनियों में एमआर का काम करते थे और दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम करजी शिवपुर (shivpur) के रहने वाले थे। सुबह योगेश और कमल एक ही बाइक में अंबिकापुर से काम के सिलसिले में भटगांव जाने के लिए निकले थे। घटना से उनके परिवार में मातम पसर गया है।
एक ही बाइक पर दोनों भटगांव (bhatgao) जाने के लिए निकले थे. योगेश एमआर का काम लंबे समय से कर रहे थे, जबकि कमल ने करीब एक माह पहले ही यह काम शुरू किया था। एक ही गांव से होने के कारण कमल और योगेश सोमवार को एक साथ बाइक से अंबिकापुर (ambikapur) पहुँचे। यहां से करीब 11 बजे कंपनी के काम के सिलसिले में एक ही बाइक पर दोनों भटगांव जाने के लिए निकले थे।
