भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्ती भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और इसके विभिन्न संस्थानों के 462 रिक्त पदों के लिए की जा रही है. पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर विजिट कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित या ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को बढ़िया सैलरी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
आईसीएआर संस्थान के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये प्रति माह और आईसीएआर मुख्यालय के लिए 44,900 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
इन स्टेप्स से करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment Cell पर क्लिक करें. फिर Notice Board पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Assistant 2022 ऑप्शन पर टैप करना होगा.
- अब उम्मीदवारों के सामने नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें एप्लिकेशन फॉर्म मिल जाएगा.
- अब जरूरी विवरण भरें और दस्तावेजों को निर्धारित साइज में अपलोड कर दें.
- अगले चरण में आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आईसीएआर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
