Thursday, September 19, 2024
HomeAstrology - Rashifalहाथियों का उत्पात लगातार जारी: मक्का की फसलों को किया तबाह, उत्पात...

हाथियों का उत्पात लगातार जारी: मक्का की फसलों को किया तबाह, उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

धमतरी। धमतरी जिले में इन दिनों हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। तीन दिन पूर्व हाथियों का दल उड़ीसा सीमा से लगे हुए जिले के अंतिम छोर बोराई घुटकेल क्षेत्र तक पहुंचा था। यहां किसानों की मक्का फसलों को हाथियों के दल ने रौंदकर तबाह कर दिया। इस घटना के बाद 15 से 20 हाथियों का दल बहीगांव सीएफ कैंप के आसपास टाइगर रिजर्व कंपार्टमेंट 309 में पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार देर रात मारियामारी में हाथियों के दल ने किसानों की 15 एकड़ में लगाई गई धान और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया। इधर वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी में लगी है। आस-पास के गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया में हाथियों के दल से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 15 से 20 हाथियों का दल नदी में अपनी प्यास बुझाते दिख रहे हैं।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img