आज छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश,गरज-चमक के साथ छींटे आंधी के आसार

0
14

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 मई को मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका पंजाब से बंगलादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इस सिस्टम के प्रभाव से 5 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी भी चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।