प्रेमिका की जिद पर युवक बन बैठा अपराधी, ऐसे कर रह था वारदात

0
10

आईपीएल का कर्ज और माशूका के शौक की जिद के आगे एक युवक अपराधी बन बैठा। कर्ज के बढ़ते दबाव के देखकर गुरुवार को युवक ने एसबीआई बैंक की कृषि विकास शाखा की शाखा के अंदर से एक बैंक खाताधारक के 81 हजार रुपये चोरी कर लिये थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। शनिवार को पुलिस ने युवक को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया है।
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर आरके तिवारी ने बताया कि गुरुवार को उझानी क्षेत्र के गांव गुराई के किसान देवेंद्र सिंह अपनी केसीसी के रुपये जमा करने के लिए शहर के गांधी रोड स्थित एसबीआई बैंक की कृषि विकास शाखा आए थे। उन्होंने रुपये गिनकर मेज पर रख दिये थे। इस बीच एक युवक मेज पर रखे 81 हजार रुपये लेकर भाग निकला था। पुलिस ने बैंक और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। पुलिस ने शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास एक युवक को घटना में संलिप्ता के आधार पर हिरासत में लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम मूल रूप से बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गदरपुर और वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सोथा निवासी अबान खान पुत्र अफजल खान बताया। वह सोथा मोहल्ले के खातिमा के यहां किराये पर रहता था। उसने बताया कि आइपीएल मैच के सट्टे में काफी रुपये हार गया था। जिसके चलते उस पर कर्जा हो गया था। इसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने युवक के 73 हजार की नगदी बरामद की है। लिखा पढ़त के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है
पहले छोड़ा फिर पकड़ा आरोपी
शनिवार को अबान मोबाइल पर कहासुनी करते हुए रोडवेज बस स्टैंड के समीप से गुजर रहा था। वहीं दो सिपाही भी सादा लिबास में वहां पर बाइक से घूम रहे थे। सिपाहियों ने अंजाने में अबान से पूछ क्या बात हो गयी। इस पर अबान बोला कि उसके पीछे कुछ कर्जदार लगे, जो उसे गाली दे रहे है, लेकिन रमजान के चलते वह गालीगलौज उन लोगों से नहीं कर रहा है। सिपाहियों ने उसके हुलिया को बैंक से भागे चोर के हुलिया पर संदिग्धता जाहिर की। इस बीच अबान वहां से निकल चुका था। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए पकड़ लिया।

शॉपिंग पर आड़ी थी माशूका
पूछताछ में अबान ने बताया है कि वह एक लड़की से इश्क था। उसकी प्रेमिका को शॉपिंग के साथ ही कुछ रुपयों की जरूरत थी, लेकिन सट्टा में रुपये गंवाने के बाद उसकी माली हालात हो गयी थी। इस वजह से उसने घटना को अंजाम देने की साजिश रची। वह दो दिनों से बैंक में पहुंचकर लोगों की रेकी कर रहा था।