रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता व स्थानीय निवासी भगवानू नायक ने बयान जारी किया है। भगवानू नायक ने आवासीय क्षेत्र एवं घने बस्ती में प्लास्टिक फैक्ट्री संचालित होने का कड़ा विरोध किया है। फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध एफआईआर कर दाण्डिक कार्रवाई और फैक्टरी को तत्काल बंद करने की मांग की है। सवाल उठाया कि आखिर आवासीय क्षेत्र में किसके आदेश और परमिशन से प्लास्टिक फैक्ट्री संचालित हो रही है।
भगवानू ने कहा कि शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्रमांक 23 रेलवे क्रॉसिंग के पास कोटा में आज भयंकर आग लगी है। धमाकों के साथ आग की लपटें कई दूर तक देखा जा सकता था। आग की लपटों को देखकर और फैलती भी आग से क्षेत्र के नागरिको में बुरी तरह घबरा गए। घटना स्थल के चंद दूरी में शुक्रवारी बाजार होने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। वार्ड के नागरिकों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को तत्काल इसकी सूचना दी। मौके में पुलिस बल,फायर बिग्रेड,क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे। आग का बड़ा कारण आवासीय क्षेत्र में चल रहे प्लास्टिक की फैक्ट्री और कैमिकल है।