10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी

0
12

इंडिया पोस्ट ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के स्तर 2 में स्टाफ कार ड्राइवर के 28 पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों की भर्तियां कोलकाता के लिए होनी है.

इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी का ओरीजनल नोटिफिकेशन इंडिया पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को सैलरी 7वें वेतन आयोग के लेवल-2 पे मैट्रिक्स के मुताबिक दिया जाएगा. स्टाफ कार ड्राइवर पद के लिए एलिजिबिलिटी, आयु सीमा, जरूरी डॉक्युमेंट्स की जानकारी आपको जॉब नोटिफिकेशन से आसानी से मिल जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी
डाक विभाग में सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल 1 के रेग्युलर डिस्पैच राइडर (ग्रुप C) और ग्रुप C कर्मचारियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है. हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध लाइसेंस होने पर इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. इसके साथ ही मोटर मैकेनिज्म यानी गाड़ी की मशीनरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

26 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
वहीं नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2022 है. लिहाजा उम्मीदवारों को इससे पहले ही नौकरी के लिए अप्लाई करना होगा. वर्ना आवेदन फॉर्म अमान्य करार दे दिए जाएंगे