फिर फैलने लगा कोरोना , बच्चे चपेट में , स्कूल बंद , शुरू हुई ऑनलाइन पढाई

0
14

दिल्ली। गाजियाबाद में कोरोना फैलते ही दिल्ली अलर्ट पर है। स्कूल खुलते ही कोरोना फैलने से छात्र अभिभावक और स्कूल प्रशासन हैरत में है। ऑनलाइन पढाई शुरू करने के निर्देश दिए गए है। कई बच्चों की कोरोना जांच कराई जा रही है।

how to choose the right school for children Know these important things  before getting admission in nursery pur – News18 हिंदी

इसके अलावा वैशाली इलाके में के आर मंगलम स्कूल के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले सामने आने के बाद स्कूल 2 दिन बंद रहेगा और सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेगी.

इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 13 अप्रैल तक ऑफलाइन क्लासेस निलंबित

इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. वहीं इस दौरान कक्षाएं लगभग 11-13 अप्रैल तक ऑनलाइन आयोजित की. ये जानतकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने रविवार (10 अप्रैल) को एक मेल के जरिए दी है.

वैशाली स्थित के आर मंगलम स्कूल दो दिन के लिए बंद

वहीं गाजियाबाद के वैशाली स्थित के आर मंगलम स्कूल के 3 स्टूडेंट्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसे देखते हुए 2 दिन के लिए स्कूल में ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई हैं इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. बता दें कि स्कूल प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी कर छात्रों और अभिभावकों को संक्रमण के प्रकोप के मद्देनजर दो दिनों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के निर्णय की जानकारी दी है.

स्कूल द्वारा जारी सर्कुलर में लिखा गया है, “ जैसा कि हमारे स्कूल में कोविड -19 के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अगले दो दिनों (11 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2022) के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है, हम इन दिनों के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना जारी रखेंगे. ”

लंबे समय के बाद स्कूलों में बच्चों का जाना हुआ है शुरू

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों को 17 फरवरी को सभी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा 12) के लिए फिर से खोलने का आदेश जारी किया था. कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हो चुकी थीं. वहीं छोटे बच्चों के स्कूल भी पूरी तरह खुल चुके हैं. इस दौरान15-18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड -19 टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था. वहीं बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर कॉर्बेवैक्स शॉट के साथ 16 मार्च से 12-14 वर्ष के बीच के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है.