हमारे देश में नशे करने वाले लोगों की कमी नहीं हैं लोग किस हद तक अपनी लतों के आदी होते हैं, इसका उदाहरण 60 वर्षीय शख्स के रूप में देख सकते हैं। इन्हें शराब और स्मोकिंग की ऐसी लत लगी है कि यह 14 सालों से एयरपोर्ट पर जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहाँ पर अपनी मर्जी के हिसाब से स्मोकिंग और ड्रिंकिंग कर सकते हैं। यहाँ उन्हें रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है।
शख्स चीन का रहने वाला है जिसका नाम वेई जियानगुओ है। शख्स ने 2018 में ‘चाइना डेली’ से कहा था, “मैं घर वापस नहीं जाऊँगा, क्योंकि मुझे वहाँ कोई आजादी नहीं है। मेरे परिवार ने कहा कि अगर मुझे घर में रहना है, तो सिगरेट और शराब छोड़नी होगी। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मुझे हर महीने मिलने वाला 1000 युआन का सरकारी भत्ता उन्हें देना होगा। लेकिन फिर मैं अपने लिए सिगरेट और शराब कैसे खरीद सकूँगा?” बता दें, शख्स का घर एयरपोर्ट से लगभग 12 किलोमीटर दूर वांगजिंग में है।
cigarette-alcohol or home हाल ही में एक वीडियो में वेई जियानगुओ ने बताया कि उसे एयरपोर्ट पर रहना पसंद है, क्योंकि यहां उसे ठंड नहीं लगती। जियानगुओ ने यहां अपना एक छोटा सा किचन भी बना रखा है। हर महीने मिलने वाली सरकारी सब्सिडी (Monthly Government Allowance) से उसका खर्च चलता है।
बता दें जियानगुओ एयरपोर्ट पर आने वाले किसी भी यात्री को परेशान नहीं करता है, इसीलिए वहां के कर्मचारी उसे वहां से नहीं हटा रहे। अपने स्लीपिंग बैग और कुछ सामान के साथ वो पिछले 14 साल से बीजिंग एयरपोर्ट पर रह रहा है।