पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात- राजा करे महल की तैयारी, प्रजा महंगाई की मारी

0
14

देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के जीवन में आग लगा रखी है. आज 9वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार वृद्धि की गई है. पिछले 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल ने ट्वीट कर लिखा की प्रधानमंत्री रोज पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों को बढा रहे हैं. उनकी दिनचर्या में रोज के कुछ काम नियत हैं जिनमें उनका उद्देश्य

  1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट बढ़ाऊं
  2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
  3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
  4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
  5. किसानों को और लाचार कैसे करूं
    इन दामों के बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

कच्चे तेल के दामों में भी देखा गया उछाल

Petrol price hiked 30 paise, diesel up 35 paise; total increase now stands  at Rs 4-4.10 | India News,The Indian Express

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं. आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.13 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की तेजी के बाद 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. भारत पर भी कच्चे तेल के दामों की तेजी का असर देखा जा रहा है और यहां लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है.