सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो मौजूद हैं, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. कुछ यूजर्स तो शर्त भी लगाने को तैयार हैं कि ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा. अक्सर हम कपल को रोमांटिक डांस करते हुए देखते हैं. शादी या पार्टी के दौरान एक-दूसरे का हाथ पकड़कर उन्हें नाचते हुए देखा जा सकता है. क्या आपने कभी मगरमच्छ को किसी शख्स के साथ नाचते हुए देखा? शायद नहीं, चलिए हम आपको कुछ ऐसा एक डरावना और मजेदार वीडियो दिखलाते हैं.
मगरमच्छ के साथ शख्स ने किया रोमांटिक डांस
एक वीडियो जो सचमुच लोगों के दिमाग को उड़ा रहा है. एक शख्स को पानी के भीतर उतरकर एक मगरमच्छ के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, हम शख्स को जंगली रेप्टाइल के साथ गले मिलते और नाचते हुए देख सकते हैं. चौंकाने वाले वीडियो में एक आदमी कमर तक पानी में डूबा हुआ है और तालाब के बीच में मगरमच्छ के साथ नाच रहा है. वह एक खतरनाक मगरमच्छ के बिल्कुल करीब होता है, लेकिन वह शख्स डरा हुआ नहीं दिखाई देता. मगरमच्छ भी शख्स के साथ बिल्कुल आराम से पेश आता है और उसे कोई चोट नहीं पहुंचाता.
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल
वीडियो को outofcontextanimals नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो को देखकर कई लोगों ने कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, ‘केवल फ्लोरिडा में आप एक शख्स को मगरमच्छ के साथ नाचते हुए देख सकते हैं.’ वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा, ‘एक शख्स मगरमच्छ के साथ डांस करता हुआ दिखाई दिया.’ अभी तक इस वीडियो को 68 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. यह देखने में बेहद चौंकाने वाला है.