कोरोना अपडेट;इस दिन होगा छत्तीसगढ़ अनलॉक,अब इन सभी नियमों का पालन करना होगा जरुरी,जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बरें

0
6

रायपुर, रायपुर में आये दिन कोरोना के केस बढ़ रहे थे जिससे कोरोना के मरीज़ अधिक मात्रा में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे,लेकिन अब कोरोना के मामलों में कोरोना केसेस में कमी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय Union Home Ministry करीब दो साल बाद 31 मार्च से कोविड 19 कोरोना वायरस संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया। हालांकि, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे।

केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पहली बार 24 मार्च, 2020 को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कई दिशा निर्देश जारी किए थे और परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर इनमें बदलाव भी किए।

वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर सुस्त पड़ गई है। रोजाना मिलने वाले कोरोना के केस कम हो गए हैं। इसलिए रायपुर जिले को पूरी तरह से अनलॉक करने का आदेश जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च 2022 के बाद कोविड नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोशल-फिजीकल दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने एवं अन्य जारी SOP एवं दिशा-निर्देश पूर्वानुसार लागू रहेंगे।