गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूरों की जलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
8

हैदराबाद स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार के सुबह लगी भीषण आग में बिहार के 11 मजदूरों की जलकर घटनास्थल पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सारे मजदूर बिहार के सारण जिले के रहने वाले थे. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह हैदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

kolkata fire Horrific fire at leather factory in Kolkata Tengra 20 fire  tenders on the spot

अहले सुबह लगी थी आग

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि 11 शवों को बरामद किया गया है. ये सभी बिहार के सारण जिला निवासी प्रवासी मजदूर हैं. अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह के करीब 4:00 बजे लगी थी, जब सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के करीब स्थित आवासीय कॉलोनी में बने कबाड़ गोदाम के ऊपरी मंजिल में 13 कर्मचारी सो रहे थे.

Massive fire broke out in a junk warehouse in Hyderabad 11 migrant laborers  burnt alive - India Hindi News - हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,  बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले

घायलों को कराया गया भर्ती

घटना के संबंध में ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस ने जो 11 शव बरामद किए हैं, वो पूरी तरह से जले हुए हैं. वहीं, एक और व्यक्ति के झुलस जाने की बात भी सामने आई है. सभी को तुरंत गांधी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के संबंध में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 11 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है. हैदराबाद के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत हुई है. सभी मजदूर अमनौर, मढ़ौरा और मशरख के बताए जा रहे हैं. अब तक पूरी जानकारी नहीं मिली है.