मार्च में “महंगाई डायन खाए जात हे”गाने के बोल हुए चरितार्थ, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल समेत इन चीज़ो के दामों में आई उछाल

0
11

महंगाई की मार आम जनता पर बढ़ती ही जा रही है. दूध, चाय-कॉफी और मैगी के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिली है. आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Price Hike) के साथ ही गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. मार्च के महीने में आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है.

आइए आपको बताते हैं कि मार्च के महीने में किन सामान की कीमतों में तेजी आई है- 

गैस सिलेंडर हो गया महंगा
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.50 रुपये हो गई है. पहले दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये थी. वहीं, पटना में सिलेंडर की कीमत 1039.50 रुपये हो गई है.

LPG price update: Cost of cooking gas may double from April - Know factors  in play

पेट्रोल हो गया महंगा
इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई. वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Petrol, Diesel Prices Today Hiked for the First Time in Over 4 Months.  Check Fuel Rates

थोक डीजल हुआ 25 रुपये महंगा
इसके अलावा थोक डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है. थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से खरीदारी कर रहे हैं. इससे इन रिटेलरों का घाटा बढ़ रहा है. मुंबई में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Diesel Fuel - How Diesel Engines Work | HowStuffWorks

CNG के बढ़े रेट्स
इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों ने सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है. राजधानी में सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है.

CNG price may rise 10-11% in October: Report

मैगी हो गई महंगी
महंगाई की मार मैगी (maggi price list) और चाय-कॉफी पर भी पड़ गई है. 12 रुपये वाली मैगी खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. Maggi का 70 ग्राम वाला पैकेट अब 12 की जगह 14 रुपये का मिलेगा. मैगी की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, मैगी का 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये का इजाफा हुआ है और 560 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में करीब 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

History Of Maggi Inventor Of Maggi Noddles Julius Maggi - आखिर मैगी का नाम  'मैगी' कैसे पड़ा? 123 साल पुराना है इतिहास - Amar Ujala Hindi News Live

चाय-कॉफी भी हुई महंगी
इसके अलावा अगर चाय-कॉफी की कीमतों की बात करें तो Bru की कीमतों में 3 से 7 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. इसके अलावा ब्रू गोल्ड कॉफी के जार की कीमत में 3 से 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

tea: lifestyle a cup of coffee or tea which drink is better - चाय या कॉफी:  बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्या पीना है बेहतर, जानें - Navbharat Times  Photogallery