Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhजब जूता-मोजा निकाल खेत में उतर गए कलेक्टर साहब , करने...

जब जूता-मोजा निकाल खेत में उतर गए कलेक्टर साहब , करने लगे खेत की जोताई -बुआई | कलेक्टर को अपने पास देखकर किसान हुए हतप्रभ |

पहली बारिश होते ही किसान खेती किसानी के कार्य में जुट गए है , किसान अपने खेत-खलियानों को जहां जोतने-बोने में लगे हैं |  वही ऐसी व्यस्तता के बीच जिले के वरिष्ठतम प्रशासनिक अधिकारी को खेत में देख किसान के साथ अधिकारी भी आश्चर्य में पड़ गए | दरअसल बेमेतरा जिला के कलेक्टर महादेव कावरे जीस रास्ते से गुजर रहे थे ,वहां ग्रामीण अपने खेत की जोताई कर रहे थे | तभी कलेक्टर साहब ना  केवल खेत में उतरे बल्कि किसान के हाथ से हल लेकर खुद खेत को जोतने में लग गए | 

किसान परिवार से संबंध रखने वाले कलेक्टर महादेव कावरे सिंघौरी से खिलोरा ग्राम के बीच किसान दशरथ साहू को खेत में बुआई-जुताई करते देख कलेक्टर महादेव कावरे अपने आप को नहीं रोक पाए और  खेत में उतरकर किसान के हाथ से हल लेकर जुताई की |  यही नहीं मुट्ठी में सोयाबीन से भरी टोकरी लेकर बुआई तक करने लगे | अचानक यह सब देखकर किसान दशरथ भी हतप्रभ रह गए |  किसान ने बताया कि कलेक्टर साहब ने जो जोताई  की है, वह अच्छी गहराई वाली है |  इससे सोयाबीन का पौधा घना होगा तथा उत्पादन भी अच्छा होगा | 


जूता-मोजा निकाल उतर गए खेत में



सड़क किनारे दशरथ साहू को खेत में बुआई-जुताई कर रहे थे, तो कलेक्टर ने भी अपने वाहन चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया और जूता-मोजा निकालकर किसान के खेत में धान का रोपा लगाने उतर गए । कलक्टर को अपने बीच देखकर किसान दशरथ भी हतप्रभ रह गए |  कलक्टर कावरे ने कहा कि वे बचपन में खेती-किसानी का काम भी शौक से करते थे, आज जोताई करते हुए देखा तो उन्हें अपना बचपना याद आ गया । बेमेतरा जिले के वर्तमान कलेक्टर छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के एक गांव के निवासी है । जहां उनका बचपना बीता है और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की ।

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img