Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeपरिजनों ने "PUBG" गेम खेलने से मना किया , तो 17...

परिजनों ने “PUBG” गेम खेलने से मना किया , तो 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान |

नई दिल्ली / हरियाणा के जींद शहर के शिवपुरी कॉलोनी में 17 वर्षीय नाबालिग ने महज इसलिए अपनी जान दे दी , क्योकि उसके परिजनों ने उसे PUBG गेम खेलने से मना कर दिया था | अपने परिजनों की बात उसे इस कदर नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी कॉलोनी निवासी एवं कैथल में एएसआई के पद पर तैनात सत्यवान का 17 वर्षीय बेटा तरसेम दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था | वह पिछले एक वर्ष से अपना अधिकतर समय मोबाइल के साथ ही बिताता था | इससे उसके माता-पिता भी काफी परेशान रहते थे | एक महीने पहले ही परिजनों को पता चला कि वह मोबाइल पर ऑनलइन पबजी गेम खेलता है | परिजनों ने कई दफा उससे मोबाइल गेम खेलने के लिए मना भी किया लेकिन वह नहीं माना | तरसेम रात को 2-2 बजे तक गेम खेलता रहता था | शनिवार की रात भी लगभग 9 बजे तरसेम खाना खाकर अपने कमरे में चला गया | परिजनों ने सोचा कि वह सो गया होगा | किसी काम से उसकी मां उसके कमरे में गई | लेकिन जब मां ने भीतर का नजारा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई | बेटा फांसी के फंदे पर लटकता मिला | इस पर उसे उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया , जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | परिजनों को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि गेम खेलने से मना करने पर उनका लाडला आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लेगा | बेटे को खोने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है | अस्पताल पहुंची शहर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img