महंगाई की मार अब चाय-कॉफी और maggi पर भी पड़ गई है. चाय-कॉफी की कीमतों की बात करें तो Bru की कीमतों में 3 से 7 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. इसके अलावा ब्रू गोल्ड कॉफी के जार की कीमत में 3 से 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.
चाय की ताजा कीमत?
इंस्टेंट कॉफी के पैकेट की कीमत में 3 फीसदी से लेकर 6.66 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. इसके अलावा ताजमहल चाय की कीमत में 3.7 फीसदी से लेकर 5.8 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. ब्रूक बॉन्ड की चाय में 1.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.
महंगी हुई नेस्कैफे की कॉफी-
नेस्ले इंडिया के A+milk के एक लीटर वाले पैक की कीमत 4 फीसदी बढ़कर 78 रुपये हो गई है. वहीं, पहले इसकी कीमत 75 रुपये थी.
नेस्कैफे क्लासिक का 25 ग्राम वाला पैक 2.5 फीसदी बढ़कर 80 रुपये को हो गया है, वहीं, पहले इसकी कीमत 78 रुपये थी.
नेस्कैफे क्लासिक 50 ग्राम वाले पैक की कीमत 145 रुपये से बढ़कर 150 रुपये हो गई है.
मैगी की बढ़ी कीमतों की बात करें तो 12 रुपये वाली मैगी खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. नेस्ले और एचयूएल ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. नेस्ले ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है.
12 वाली मैगी हो गई 14 की –
Deggi मसाला नूडल्स,मैगी मसाला नूडल्स का 70 ग्राम वाला पैकेट अब 12 की जगह 14 रुपये का मिलेगा. मैगी की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, मैगी का 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये का इजाफा हुआ है और 560 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में करीब 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 96 रुपये से बढ़कर 105 रुपये हो गई है.