बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई,4 परिसरों को किया गया सील,एक ने मौके पर भरा टैक्स…

0
7

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के अलग-अलग जोनों में राजस्व विभाग टीमें बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में जोन 3 एवं जोन 8 के राजस्व विभाग की टीमों ने 4 बकायेदारों पर कार्रवाई की। उनके संबंधित परिसरों में ताला लगाकर सीलबंद किया गया। महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारियों को कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर डाॅ. आरके डोंगरे के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल, राजस्व निरीक्षक प्रेमचंद दुबे, मोहिब खोन की उपस्थिति में अभियान चलाया। जोन 3 के शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 में स्थित बड़े बकायेदार किशोर मिनी मॉल के खिलाफ 184871 रुपए बकाया राजस्व अब तक अदा नहीं करने और भारी गंदगी फैलाने पर ताला लगाकर सील किया। इसी तरह शिमला मार्केट में विनोद कुमार पर 100856 रुपए बकाया राजस्व अब तक अदा नहीं करने पर स्थल पर कुर्की की कार्रवाई की। विनोद कुमार ने नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग की टीम को स्थल पर ही 100856 रुपए का सम्पूर्ण बकाया तत्काल अदा किया। गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के बड़े बकायेदार कुलवंत सिंह खैरा पर 264750 रुपए का बकाया राजस्व अब तक अदा नहीं करने पर संबंधित परिसर को सील किया।

इसी क्रम में जोन 8 कमिश्नर अरूण कुमार के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाघव सहित जोन राजस्व विभाग के अमले ने माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के बड़े बकायेदार इंडियन ऑयल प्रोपराईटर रवि कोहली के परिसर को बकाया राजस्व 419250 रुपए का भुगतान नहीं करने पर सीलबंद किया। इसी प्रकार बड़े बकायेदार जवैद हुसैन के प्रिंटिंग प्रेस परिसर को 400397 रुपए अदा नहीं करने पर सीलबंद किया गया।