किराना दुकान के आड़ में शराब बेचता था युवक , आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी को धर दबोचा

0
9

जगदलपुर। नशीली दवाइयों और शराब को खुले आम बेचा जा रहा है, पुलिस इस मामले को नजर अंदाज किये जा रहे है जिसे आरोपियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है बता दे की शराब ठेका बंद होने के बाद बहुत से इलाको में अधिक कीमत में शराब बेचा जाता है।

कंडाघाट पुलिस को चकमा देकर भागे चिट्टे के आरोपी गिरफ्तार | Third Eye Today

ऐसे ही हमारे बिच एक खबर सामने आई है की दुकानदार किराना सामान बेचने के साथ – साथ शराब भी बेचता था जिसे मुखबरी ने आबकारी विभाग में शिकायत कर दी और मौके पर विभाग की टीम दुकान में पहुंच कर दुकान दार को रंगे हाथ पकड़ लिया

Accused of cheating of 70 lakhs arrested, on remand for two days

आबकारी विभाग का कहना है की किराना दुकान के आड़ में शराब बेचता था। युवक जिसे मुखबरी के माध्यम से पता चला फिर मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी टीम आरोपी को रंगे हाथ पकडे फिर आज नालय में पपेश किया गया