Friday, September 20, 2024
HomeAstrology - Rashifalभूपेश बघेल ने रायपुर जिले में छोटी-बड़ी 72 सड़कों की दी मंजूरी,चरणबद्ध...

भूपेश बघेल ने रायपुर जिले में छोटी-बड़ी 72 सड़कों की दी मंजूरी,चरणबद्ध होगा निर्माण

रायपुर। आने वाले दिनों में रायपुर जिले में छोटी-बड़ी 72 सड़कों को बनानो का काम तेजी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में 72 सड़कों को बनाने, सड़क नवीनीकरण, सेतु निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, नाली निर्माण जैसे कामों के लिए 165 करोड़ 46 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है।

स्वीकृत राशि में से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में प्रथम चरण के लिए 42 करोड़ 25 लाख रुपए का प्रावधान भी कर दिया गया है। इस राशि से सड़कों का काम जल्द ही शुरू होगा। सड़क-सेतु निर्माण की कई बड़ी परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और इसके लिए राशि भी चरणबद्ध तरीके से ही विभागों को दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के सिलयारी-मांढ़र (बरबंदा गेट) लेवल क्रासिंग पर रेलवे अंडरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रुपए बजट प्रावधान किया है। इस वर्ष के बजट में सिलयारी-मांढ़र (नेऊरडीह गेट) लेवल क्रासिंग पर रेलवे अण्डरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए भी 50 लाख रुपए प्रावधानित है।

बैकुण्ठ-सिलयारी (सिलयारी गेट) लेवल क्रासिंग पर रेलवे ओव्हर ब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख, बैकुंठ सिलयारी स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग पर रेलवे अंडरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रुपए, मांढर-उरकुरा (टेकारी) लेवल क्रासिंग पर रेलवे अंडरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रुपए, मांढर-उरकुरा स्टेशन के लेवल क्रासिंग नं.411 पर रेलवे अंडरब्रिज में भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य के लिए 50 लाख रुपए बजट में रखे गए हैं।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img