सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार देर शाम को नेशनल हाइवे 30 पर राजामुंडा के पास तीन बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं चौथे युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | हालांकि एक अन्य युवक को घायल अवस्था में प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है | इस घटना में पुलिस के दो जवान और दो नागरिकों की मौत हुई है | वहीं एक घायल जवान का इलाज जारी है |
दरअसल, 2 बाइक पर पुलिस के 3 जवान सवार होकर अपने गांव छिन्दगढ़ की ओर जा रहे थे | तभी विपरित दिशा से 1 पल्सर पर 2 नागरिक जिला मुख्यालय की और आ रहे थे | तीनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और क्योंकि बारीश हो रही थी, जिससे साफ नहीं दिखाई देने के कारण तीनों बाइक आपस में भिड़ गए | इस हादसे में 2 जवान और 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक स्थानीय युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक जवान को इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है |
