VIDEO : शाला प्रवेश उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल | अर्जुंदा को तहसील बनाये जाने की भी घोषणा की |

0
5

किशोर साहू /

बालोद / मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पहुचे, जहां सीएम बघेल ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग पहनाकर तथा किताबे देकर शाला प्रवेश करवाया, सीएम बघेल ने  सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश में पढ़ाई छत्तीसगढ़ी, हल्बी व गोड़ी में भी होगी |  उन्होंने कहा कि 19 साल बाद छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़यां सरकार बनी हैं, बघेल ने आगे कहा कि छतीसगढ़ की पहचान खेती किसानी में भी है, किसान मजबूत रहेगा और संपन्न रहेगा तो छत्तीसगढ़ भी सम्पन्न रहेगा, सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि पूरे देश मे सबसे ज्यादा दर से अगर धान खरीदा जाता है तो वह छत्तीसगढ़ है |  सीएम भूपेश बघेल ने विधायक कुंवर सिंह निषाद की मांग पर अर्जुन्दा नगर को उपतहसील से तहसील बनाए जाने की भी घोषणा की है |  
 

दअरसल मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल गुंडरदेही विधानसभा के अर्जुन्दा नगर पंचायत के शासकीय भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण स्थल में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए |  सीएम भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं स्कूल शिक्षा व बालोद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक संगीता सिन्हा, भी मौजूद रहे | सीएम भुपेश बघेल ने कई घोषणाएं की, जिसमें बालोद जिले के पांचों नगर पंचायत को 50-50 लाख रुपये और बालोद व दल्लीराजहरा नगरपालिका को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। साथ ही अर्जुन्दा में कृषि उद्यानिकी महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा भी की। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम कान्दूल व गुंडरदेही में हायर सेकंडरी स्कूल बनाने की घोषणा और भांडेरा में हाईस्कूल को हायर सेकंडरी में उन्नयन करने की घोषणा की हैं

https://youtu.be/_MduYIg0Xhg