नई दिल्ली| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सेना पर ‘फर्जी खबर’ के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. बता दने की इस कानून के तहत इस तरह के मामले में आरोपी को 15 साल तक की जेल हो सकती है. शुक्रवार को पहले सांसदों ने इस बिल को अपनाया, जिसमें सेना के बारे में “जानबूझकर गलत जानकारी” प्रकाशित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माने के प्रावधान हैं.
वहीँ पुतिन ने इस के साथ एक अन्य विधेयक पर भी हस्ताक्षर किए हैं जो रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की मांग करने के लिए तीन साल तक के जुर्माने या जेल की सजा की अनुमति देता है.
गौरतलब है कि यूक्रेन के साथ युद्ध की शुरुआत में रूसी सरकार ने फेसबुक पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पुतिन सरकार ने पूरे रूस में फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट ट्विटर और यूट्यूब पर भी बैन लगा दिया है.