रायपुर| छत्तीसगढ़ में गर्मी ने दस्तक दे दी है| वहीँ आज फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल बिलासपुर संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. बात दें की मौसम विभाग ने अगले 4 घंटे के लिए चेतावनी भी जारी की है. बिलासपुर संभाग के मुंगेली और कोरबा जिले में ओलावृष्टि होने के आसार हैं|
मौमम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि शाम से रात 8 .30 बजे तक कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
आपको बता दें की मंगलवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी. इस वक्त पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर हवाओं के बीच एक ट्रफ बना हुआ है. इसी बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा भी सक्रिय है.