हैप्पी बर्थडे टाइगर श्रॉफ : 104 करोड़ है टाइगर की नेट वर्थ, लाखों की कार और 31 करोड़ का है उनका मकान…

0
10

मुंबई| इंडस्ट्री में महज कुछ सालों में ही अपनी अलग पहचान बना चुके टाइगर श्रॉफ का आज जन्मदिन है। मालूम हो कि टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं। स्टारकिड होने के बावजूद टाइगर ने खुद के बल पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया। बता दें कि महज 32 साल की उम्र में ही टाइगर श्रॉफ ने 104 करोड़ की नेट वर्थ बना ली है। फिल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ कई ब्रैंड्स के ब्रैंड एंबेसडर हैं।

टाइगर का असली नाम हेमंत श्रॉफ है। टाइगर श्रॉफ एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ  के बेटे हैं। टाइगर श्रॉफ करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था। फीस की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फ‍िल्‍म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। साल 2019 में आई फिल्म वॉर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी।

कार कलेक्शन

पिता जैकी श्रॉफ की तरह टाइगर श्रॉफ भी लग्जरी गाड़ियों के शौकिन हैं। टाइगर के पास एक करोड़ रुपए की कीमत वाली बीएमडब्लू M5 है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, टोयोटा इनोवा जैसी कारों के मालिक भी हैं। टाइगर के पास मर्सिडीज बेंच ई 220 डी, एसएस जगुआर 10, रेंज रोवर और एक विंटेज कार है जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है।

31 करोड़ रुपए का घर 

टाइगर श्रॉफ ने अपने और परिवार के लिए खार में नया 8BHK घर खरीदा है। इस आलीशान घर में ओपन-एयर जिम, डांस स्टूडियो, आर्टिफीशियल रॉक क्लाइम्बिंग और बहुत कुछ होने के साथ-साथ सी व्यू भी है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ ने खार में एक ही बिल्डिंग में तीन प्रॉपर्टी में निवेश किया है। इसके के लिए टाइगर ने 31.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।