10 साल के बच्चे के मुंह में निकले 50 दांत, डॉक्टरों ने 30 उखाड़े, घंटो तक चला ऑपरेशन

0
15

नई दिल्ली| मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बच्चे के मुंह में 50 दांत निकले. उस बच्चे को दांतों में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पता चला कि वो एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है.

मेडिकल की दुनिया में इस बीमारी को ओडोंटोमा कहते हैं. एक लाख में तो सिर्फ एक या दो मामले इस बीमारी के निकलते हैं. इस केस की बात करें तो 10 साल के बच्चे के मुंह में काफी सूजन थी. उसे लंबे समय से दांतों में दर्द की भी शिकायत थी. ऐसे में बच्चे का तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी हो गया था.

डॉक्टर सचिन ठाकुर के मुताबिक अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. बच्चे को भी ये दिक्कत थी कि उसके ये अतिरिक्त दांत उसके स्वस्थ्य दांतों पर भी असर डालने लगे थे. अभी के लिए एक तीन डॉक्टरों की टीम ने उस बच्चे का सफल ऑपरेशन किया है.

ऑपरेशन के दौरान बच्चे के तीस दांत निकाल दिए गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि 18 साल की उम्र तक बच्चे के तीस दांत वापस आ जाएंगे.जानकारी दी गई है कि ये ऑपरेशन काफी कठिन था और इसको करने में पूरे ढ़ाई घंटे लग गए. अब बच्चे की तबीयत ठीक बताई जा रही है और उसकी सेहत में भी सुधार हो रहा है.