मौसम ले रहा अंगड़ाई! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

0
18

नई दिल्ली| एक तरफ जहां सर्दी कम होना शुरू हो गई है तो दूसरी तरफ बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि 3 मार्च तक उत्तर-पश्चिमी भारत में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं.

किन राज्यों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा इन इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. वहीं 2 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश होगी.

पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज (शनिवार को) हल्की बारिश के साथ बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि 2 मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल छाए रहने की संभावना है और अगले पांच दिनों के दौरान मौसम बदलने का कोई अनुमान नहीं है.