बिलासपुर। विश्व में कोरोना का कहर जारी हैं| इस बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप टू’ नामक बीमारी से जूझ रही दो वर्षीय सृष्टि को 16 करोड़ का इंजेक्शन लगा| बता दें की 24 महीने की सृष्टि रानी को 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन लगाया है। करीब 3 माह पहले एसईसीएल ने इंजेक्शन के लिए 16 करोड़ की मदद दी थी, जिसके बाद ही उसे इतना महंगा इंजेक्शन लग पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सृष्टि रानी को दिल्ली एम्स में 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन लगाया दिया गया है। डाक्टरों के मुताबिक अब धीरे-धीरे सृष्टि की हालत में सुधार आता जाएगा। सृष्टि के पिता सतीश कुमार रवि ने बताया कि इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन जोलजेस्मा को खरीदने के लिए 16 करोड़ रुपये की व्यवस्था एसईसीएल(साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने तीन माह पहले ही कर दी थी।
इसके बाद स्विजरलैंड के नोवार्टिस कंपनी से इंजेक्शन मांगने की प्रक्रिया पूरी करने में समय लग गया। फ़िलहाल एम्स दिल्ली में गुरुवार की सुबह ही जोलजेस्मा इंजेक्शन पहुंचा। बच्ची का इलाज कर रहे डाक्टरों ने तत्काल सृष्टि को इंजेक्शन देने का निर्णय लिया।