नई दिल्ली:- यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने हमला कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई की औपचारिक घोषणा की है. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है. यूक्रेन के थर्मल पॉवर प्लांट पर रूस ने बड़ा धमाका किया है. इसके साथ ही यूक्रेन के इबानो में भी रूस ने मिसाइल दागी हैं.यूक्रेन के इवानो-फ्रांकिव्स्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रूस की तरफ से दागी गई मिसाइल से धमाका किया.यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि उनके देश पर साइबर अटैक भी हो रहे हैं.रूस की सेना का दावा किया कि यूक्रेन की वायु सेना रक्षा क्षमता को तबाह कर दिया गया है.
रूस के राष्ट्रपति के कहा यदि कोई भी हमारे बीच आया या हमें और हमारे लोगों को धमकाने की कोशिश की तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि रूस उसका तुरंत जवाब देगा, इसके परिणाम आपको ही भुगतने पड़ेंगे और ऐसा जवाब दिया जाएगा कि आपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया होगा.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, मैं व्हाइट हाउस से हालात पर नजर रखूंगा और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के संपर्क में रहूंगा. मैं कल सुबह जी7 के अपने सहयोगियों से बात करूंगा. हम नाटो देशों से भी बात करेंगे.यूएन ने यूक्रेन के प्रतिनिधि से कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने जंग का ऐलान कर दिया है. यह इस संस्था की जिम्मेदारी है कि जंग को रोके. मैं सभी से अपील करता हूं कि जंग को रोकने में मदद करिए.