चर्चा बैठक: कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में बड़ी रकम एकत्रित करने का रखा लक्ष्य, संघ और भाजपा की समन्वय बैठक, मंत्री,सांसद,विधायक होंगे शामिल…

0
5

भोपाल:- बीजेपी मुख्यालय में होने वाली दो दिवसीय बैठक में आगामी 2023 के चुनाव को लेकर संघ और भाजपा के समन्वय पर भी चर्चा होगी। बैठक राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे। समर्पण निधि और बूथ विस्तारक अभियान में तेजी लाने को लेकर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बीजेपी के समर्पण अभियान में 11 दिन में सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही एकत्रित हो पाए हैं। बीजेपी ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में 150 करोड़ रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में पसीना आ रहा है। जिलों में अभियान ठप्प पड़ने से लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बैठक में नई रणनीति पर चर्चा हो सकती है।   

बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बता चुके हैं कि समर्पण निधि और बूथ विस्तारक अभियान में कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया है, लेकिन इसमें जो काम बच गया है उसको लेकर चर्चा करेंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की प्रदेश में सक्रियता बढ़ गई है। दोनों ही अलग-अलग इलाकों में दौरे कर संगठन के पदाधिकारियों से मिल रहे हैं।

कमलनाथ लगातार अलग-अलग प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बीजेपी की बैठक में इनकी सक्रियता के फीडबैक के आधार पर भी आगामी चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा हो सकती है।  बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र सिंह खटीक को भी आमंत्रित किया गया है। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी  चर्चा होगी।