मुम्बई:- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए दावा किया कि उनका उद्देश्य नागरिकों की रक्षा करना है. टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि यह कार्रवाई यूक्रेन से आने वाली धमकियों के जवाब में की गई है. उन्होंने कहा कि रूस का यूक्रेन पर कब्जा करने का कोई लक्ष्य नहीं है.TASS समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल और सोने की कीमतों में उछाल आते हुए देखा गया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनबास क्षेत्र की “रक्षा” करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया.
ब्रेंट क्रूड 2.6% बढ़कर 99.36 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि हेवन एसेट की बढ़ती मांग के कारण सोना एक साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.सेंसेक्स आज 1450 अंकों से ज्यादा गिरकर 55735 अंकों पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, निफ्टी में 440 अंकों से ज्यादा गिरावट आते हुए देखी गई है. फिलहाल एनएसई निफ्टी 16,607 अंकों पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.