नई दिल्ली| रूसी सेना के हमले की आशंका के मद्देनजर यूक्रेन में आपातकाल घोषित करने का फैसला किया गया है। दरअसल यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने बुधवार को सभी इलाकों में 30 दिनों के लिए आपातकाल लागू करने का निर्णय लिया है।
हालांकि डोनेत्स्क और लुहांस्क को इससे बाहर रखा गया है, वहां इमरजेंसी नहीं लगाई जाएगी। माना जा रहा है कि यूक्रेन की सेना अलगाववादियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
एनएसडीसी के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (एनएसडीसी) ने डोनेत्स्क और लुहांस्क के क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में आपातकाल की स्थिति घोषित करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आपातकाल की समयसीमा को बढ़ाया भी जा सकता है।