मध्यान भोजन में मिला मरी हुई छिपकली के अंश , दर्जन भर से ज्यादा छात्रों की तबियत बिगड़ी | सभी छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती |

0
5

पेंड्रा | सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायतें तो अक्सर आती रहती हैं | लेकिन छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के गौरेला विकासखंड के गांधीगंज प्राथमिक स्कूल हिर्री काफी संगीन मामला सामने आया | मध्यान भोजन के दौरान बच्चों की थाली में मरी हुई छिपकली के अंश मिले |  जब छात्रों ने इसकी शिकायत शिक्षक से की गई पर तब तक शिक्षकों के साथ छात्रों ने भोजन कर लिया था | बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में गया । आनन-फानन में सभी बच्चों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में भर्ती कराया गया । बीमार बच्चों के पीछे उनके अभिभावक भी भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे । इस घटना से हड़कंप मच गया | हालांकि ये जानबूझकर किया गया या फिर अनजाने में हुआ, इसकी जांच की जा रही है ।

 हालांकि बच्चों के शरीर में अभी तक छिपकली के जहर या किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला |  एहतियातन सभी बच्चों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है |  डॉक्टर के अनुसार कम से कम 3 घंटे तक इन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा |   इधर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली ।