Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhक्रिकेट फीवर: टी-20 मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलने की उम्मीद,जून तक...

क्रिकेट फीवर: टी-20 मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलने की उम्मीद,जून तक विशेषज्ञों के दल का रायपुर पहुंचने का अनुमान, पूर्व क्रिकेटर और कई दिग्गज खिलाइयों ने रायपुर स्टेडियम की कर चुके हैं तारीफ़…

रायपुर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आईपीएल मेजबानी का पुरस्कार जीतने के बाद अब नया रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के शेड्यूल में इस साल शामिल हो सकता है. यहां हुए बड़े टूर्नामेंट के कारण अक्टूबर के अंत तक एक दिवसीय और टी-20 मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. करीब 45000 दर्शक की क्षमता वाले इस स्टेडियम का निरीक्षण करने आईसीसी के विशेषज्ञों के दल की भी जून तक यहां पहुंचने की संभावना है. इसके बाद रायपुर में बड़े मैच हो सकते हैं.

 छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रवक्ता राजेश दवे ने बताया कि इस बार के आईपीएल की नीलामी में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पांच क्रिकेटर्स शामिल हुए हैं. हालांकि इसमें केवल एक ही खिलाड़ी शुभम अग्रवाल को हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा है. यही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को आईपीएल में पछाड़ा है. बता दें कि इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट में खिलाड़ियों के नामांकन में छत्तीसगढ़ से पांच खिलाड़ियों का नामांकन हुआ था. जबकि मध्यप्रदेश के तीन खिलाड़ी ही नामांकित हो सके थे.

नया रायपुर के स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल के अलावा रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज और बीसीसीआई के अन्य मैच आयोजित हुए हैं. रायपुर में स्टार रेटिंग होटल्स और बेहतर हवाई सेवा कनेक्टिविटी के चलते यहां दर्शकों के साथ खिलाड़ी भी उत्साहित रहते हैं.पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ सहित कई दिग्गज खिलाड़ी स्टेडियम की प्रशंसा कर चुके हैं. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले भी होते रहते हैं.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img