बेतुका बयान: ‘मेरी पत्नी सुंदर,मैं करता हूँ कांड’,खुद ही गढ़ दी सुंदर कांड की परिभाषा,सपा विधायक को धार्मिक जुड़ाव के लोगों ने घेरा…

0
6

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के चुनावों में बयानों का दौर तेज होता जा रहा है. अब कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका बयान हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.  नेता ने सुंदरकांड को लेकर कुछ टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘मैंने सुंदरकांड इसलिए कराया की मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं.’

जानकारी के मुताबिक़ हाल ही में अमिताभ बाजपेई की शादी की सालगिरह थी और इस दौरान उन्होंने सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन कराया. इसी दौरान भारी भीड़ थी और उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम को कॉमेडी शो बनाने के उद्देश्य से एक ऐसा बयान दे दिया जिसे कि धार्मिक जुड़ाव से लोग भी हिंदू धर्म ग्रंथों का अपमान बता रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान तमाम जनता के सामने उन्होंने स्वीकारा कि वे कांड रहते हैं और उनकी पत्नी तो सुंदर हैं ही इसीलिए उन्होंने ये सुदंर कांड का आयोजन करवाया है. 

इस मामले में बाजपेई ने बाद में खुद सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है. गौरतलब है कि ये वीडियो विगत 14 फरवरी का है. विधायक ने कहा, ‘उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी इसमें किसी को क्या प्रॉब्लम है. ये बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है. मैं भी बिसबिसुआ का ब्राह्मण हूं. मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकार है?