रायपुर:- नायब तहसीलदार और तहसीलदारों ने आज अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है. शासन की ओर से सुरक्षा देने के आदेश जारी होने के बाद तहसीलदारों ने आंदोलन समाप्त किया है. रायगढ़ तहसील कोर्ट में राजस्व अधिकारी और वकीलों को बीच मारपीट हुई थी. इसके विरोध में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले 14 फरवरी से प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया था.
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांत अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमने आंदोलन समाप्त कर दिया है. शासन ने हमारी मांगें मान ली है. शासन के आदेशों के अनुसार, राजस्व न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया जाता है तो यह आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा और तभी हम यह आंदोलन खत्म करने की घोषणा करेंगे. फिलहाल हड़ताल जनहित में जनता की समस्याओं को देखते हुए स्थगित की जाती है.अनिश्चितकालीन आंदोलन होने की वजह से तहसील कार्यालयों में काम पेंडिंग पड़े हैं. इसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा.