नेट रन रेट के फेर में फंसा पाकिस्तान , सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब किसी चमत्कार की उम्मीद |

0
6

स्पोर्ट्स डेस्क / आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की अंतिम-4 टीमें लगभग तय हो चुकी हैं | ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड ने नॉकआउट राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है | तो वहीं, चौथे स्थान से न्यूजीलैंड की जगह तब हिलेगी, जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को 300 से ज्यादा रनों से हरा पाएगी, जो असंभव सा है | दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है | नेट रन रेट के गणित ने पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप के सफर को लगभग समाप्त कर दिया है |  आइए समझते हैं नेट रन रेट की पूरी कहानी |   

नेट रन रेट की जरूरत क्यों ?

किसी वनडे टूर्नामेंट में नेट रन रेट की जरूरत तब पड़ती है जब दो टीमों के बराबर-बराबर अंक होते हैं | ऐसी स्थिति में किसी एक टीम के चयन के लिए यह एक सामान्य प्रणाली होती है | नेट रन रेट में जो टीम बढ़त पर होती है वह टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करती है |  नेट रन रेट टूर्नामेंट के उस मैच के निकाले जाते हैं, जिसके रिजल्ट आ चुके हैं | 

कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट

टूर्नामेंट में टीम ने जितने भी रन बनाए हैं, उन्हें उन ओवरों से डिवाइड कीजिए, जितने उसने खेले हैं | इसे आप आसान शब्दों में प्रति ओवर बल्लेबाजी का औसत भी कह सकते हैं |  अब उस टीम के खिलाफ प्रति ओवर कितने रन बने हैं, ये निकाल लें यानी गेंदबाजी का औसत क्या रहा |  इसके बाद बल्लेबाजी से गेंदबाजी औसत को घटाने से नेट रन रेट निकल आएगा |  

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट समझें

इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम रॉबिन राउंड के तहत 9 मैच खेल चुकी है |  इसमें उसे 5 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा | उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ, जिसके उसे एक अंक मिले थे |  न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट मे अब तक 1674 रन 344 ओवरों में बनाए हैं |  वहीं, उसके खिलाफ खेलने वाली टीमों के 398.1 ओवरों में 1868 रन हैं |  इसके आधार पर न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.175 है | 

पाकिस्तान का नेट रन रेट समझें

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अभी तक 8 मैच खेले हैं |  इसमें उसे 4 में जीत और 3 में हार मिली है | उसका भी एक मैच रद्द हुआ था, जिसके उसे एक अंक मिले हैं | वह पॉइंट टेबल में 9 अंक के साथ 5वें स्थान पर है | उसका एक मैच बचा है, लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से पीछे है | पाकिस्तान के 1710 रन 338.5 ओवरों में हैं और उसने जिन टीमों के खिलाफ खेला उनके 303.4 ओवरों में 1773 रन हैं |  इस आधार पर पाकिस्तान का नेट रन रेट (-0.792) है |