अस्पताल बीमार मरीज बेहाल, डाक्टर और स्टाफ की लेटलतीफी आदत में शुमार, उच्च अधिकारियों से हुई शिकायत…

0
10

कांकेर:- तहसील पखांजुर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीवी 63 के स्वास्थ्य कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति गम्भीर नजर नही आ रहे है। वे रोजाना लेटलतीफी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच रहे है। उनके लापरवाही का खामियाजा मरीजो को भुगतना पड़ रहा है। मरीजो को स्वास्थ्य कर्मचारियों का इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्र में स्टॉफ के नदारद होने या सुविधा के अभाव के कारण उन्हें कापसी ,पखांजुर के निजी अस्पताल के भरोसे उपचार के लिए आश्रित होना पड़ रहा है।

सांकेतिक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के लेटलतीफी ड्युटी पर आने की जानकारी तहसीलदार पखांजुर शेखर मिश्रा को 11 बजे दी गई तो तहसीलदार ने इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही। इसी दौरान 11.00 बजे एक फार्मासिस्ट प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र में पहुच गई उनसे पूछने पर बताया कि वह पखांजुर से आना जाना करती है उनकी स्कूटी बीच रास्ते मे पंचर हो गई थीं।उनके आने के ठीक 20 मिनट बाद समय 11.20 बजे होम्योपैथी वाली डॉमैडम पहुची। स्टॉफ नर्स 12 बजे के आसपास अस्पताल पहुचती है।

सांकेतिक

ग्रामीणों का कहना है कि डीएनके का क्वाटर रहने के बाद भी अस्पताल में कोई स्टॉफ नही ठहरता है ऐसे में मरीज जाए तो कहा जाए। डिलीवरी केस मामले में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीवी 63 फिसड्डी है । केंद्र की अव्यवस्था के कारण परिजन गर्भवती महिला के जाँच और प्रसव के मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नही पहुँचते है। कर्मचारियो के अभाब में अस्पताल स्वयं बीमार नजर आता है । लैब टेक्निशियन का भी पद रिक्त है।